Taal Thok Ke: `मुगलों` का हटा नाम.. कौन परेशान?
सोनम Jun 17, 2024, 22:58 PM IST NCERT ने बाबरी विध्वंस और रथयात्रा को लेकर अपने सिलेबस में बड़ा बदलाव किया है। विभाग ने भगवान राम से लेकर बाबरी मस्जिद, रथयात्रा, कारसेवा और विध्वंस के बाद की हिंसा की जानकारी को हटा दिया है। 12वीं क्लास की पॉलिटिकल साइंस के सिलेबस में अयोध्या से जुड़ी कई चीज़ों को लेकर कई बड़े बदलाव किए गए हैं । जिसमें बाबरी मस्जिद नाम की जगह इसे तीन गुंबद वाली संरचना लिखा गया है. ताल ठोक के में देखिए इसी मुद्दे पर बड़ी बहस.