Taal Thok Ke: सुशासन का `संतुलन` डगमग? नीतीश की ज़ुबान पर `विष` है?
Nov 10, 2023, 18:42 PM IST
बिहार विधानसभा से आरक्षण बढ़ाने का विधेयक पास हुआ है. चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी विधेयक पर सवाल खड़े कर रहे थे. फिर नीतीश भड़क गए और बोले, 'ये आदमी मेरी मूर्खता की वजह से मुख्यमंत्री बन गया, इसको कोई सेंस नहीं है.' बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सेक्स वाले बयान पर वार पलटवार जारी है. इसी बीच जीतन राम मांझी पर नीतीश कुमार ने बयान दे दिया है जिसके बाद बवाल मच गया है. जीतन राम मांझी ने भी नीतीश कुमार पर बड़ा बयान दिया और कहा 'किसी को जल्दी CM बनाने के लिए नीतीश कुमार के खाने में विषैला पदार्थ मिलाया जा रहा है'