Taal Thok Ke: 2024 की लड़ाई, `बहरूपिये` पर आई!
सोनम Mar 24, 2024, 21:22 PM IST Taal Thok Ke: एक तरफ समूचे हिंदुस्तान पर होली का सुरूर है तो दूसरी तरफ सियासतदान चुनाव के रंगों में डूबे हुए हैं. एक तरफ आरोपों के रंग हैं तो दूसरी तरफ उस पर सफाई की बौछार है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के गठबंधन पर भ्रष्टाचार के आरोपों वाले गुलाल उड़ाए. उनके हाथ में एक पोस्टर था. जिसमें यूपीए को बहरूपिया बताने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा यूपीए का नाम भले ही बदल गया हो. लेकिन उनका काम नहीं बदला. और भ्रष्टाचार ही बहरूपिया का असली काम है. उनके जुबानी बाणों में कुछ बाण अरविंद केजरीवाल के नाम पर भी चलाए गए. तो आम आदमी पार्टी ने सफाई वाली जुबानी बौछार से पलटवार किया.