Taal Thok Ke: ट्रेन डिरेल...विपक्ष बोले `बड़ा खेल`?
Sep 09, 2024, 19:48 PM IST
Taal Thok Ke: क्या ट्रेनों के साथ किसी बड़ी साजिश की प्लानिंग की जा रही है. ये सवाल बीते एक महीने में ट्रेन की पटरी पर रची गई तीन तीन साजिश के आरोपों के बाद से उठ रहे हैं. ताजा मामला कल रात कानपुर का है. जहां अनवरगंज कासगंज रूट पर एक बार फिर बड़ी साजिश की आशंका जताई गई है. वो साजिश जो रेलवे ट्रैक पर LPG सिलेंडर पेट्रोल, माचिस और मिठाई के डिब्बे में बारूद जैसा सामान मिलने के बाद सामने आई. वो तो अच्छा रहा कि ट्रैक पर रखा सिलेंडर फटने के बजाय उछलकर दूर खेतों में गिरा और कालिंदी एक्सप्रेस के साथ सोची गई साजिश फेल हो गई.