Taal Thok Ke: दीपक चौरसिया ने क्यों बोला ! दानिश कुरैशी आपको शर्म नहीं आती?
Jun 09, 2023, 00:13 AM IST
गाज़ियाबाद में गेमिंग एप और यू-ट्यूब चैनलों के ज़रिये बच्चों के धर्मांतरण पर नए खुलासे हो रहे हैं. साज़िश का दायरा अब 6 राज्यों तक बढ़ चुका है. श्रीनगर में प्रिंसिपल ने अबाया पहनने से नहीं रोका था बल्कि ये कहा था कि यूनिफार्म की तरह एक जैसा पहनो. एमपी के दमोह में हिन्दू लड़कियों को हिजाब पहनने पर मजबूर करने और नमाज़ पढ़वाने का आरोप है. Taal Thok Ke में देखिए कट्टरता के ये प्रयोग क्यों?