Taal Thok Ke Debate: शाहजहां शेख पर खामोश क्यों है गठबंधन?
सोनम Feb 24, 2024, 02:38 AM IST Sandeshkhali Violence Update: .बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में सिर्फ़ 3 लाख आबादी है संदेशखाली की लेकिन 48 दिन से वहां पुलिस को TMC का एक नेता नहीं मिल रहा। आरोप है कि- उसे सेक्यूलर प्रोटेक्शन मिला हुआ है, और इसलिये मिला हुआ है क्योंकि उसका नाम शाहजहां शेख है. संदेशखाली में हिन्दू महिलाओं के यौन उत्पीड़न के मामले पर बंगाल का माहौल काफ़ी गर्मा चुका है। संदेशखाली में महिलाएं खुद TMC से निपट रही हैं.