Taal Thok Ke: दीपक चौरसिया ने AIMIM प्रवक्ता से शाइस्ता पर अपील करने को कहा
Apr 25, 2023, 20:55 PM IST
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज फिर चुनाव प्रचार में एंटी माफ़िया इमेज की ब्रांडिंग की. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में माफ़िया के लिये माहौल टाइट है. वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि अतीक-अशरफ़ के मर्डर के लिये यूपी सरकार ज़िम्मेदार है.