Taal Thok Ke : दीपक चौरसिया ने पाकिस्तानी नेता को बुरी तरह धो डाला!
May 05, 2023, 19:45 PM IST
Taal ThoK Ke में आतंकवाद के मुद्दे पर डिबेट चल रही थी. इसी बीच बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा है कि जल्द भारत पाकिस्तान पर तगड़ा एक्शन लेना वाला है. जिसपर पाकिस्तानी नेता इरशाद अहमद खान ने कहा कि हम भी हमला करेंगे. तो दीपक चौरसिया ने जवाब देते हुए कहा कि मशीन गन में आटा भरेंगे क्या?