Taal Thok Ke: `मंदिरों को रॉकेट से उड़ा देते हैं` दीपक चौरसिया ने पाकिस्तानी को लताड़ा!
Jul 17, 2023, 22:40 PM IST
पाकिस्तानी सीमा हैदर अब इस समय यूपी ATS की कस्टडी में है. एटीएस इस वक्त दोनों से एक सीक्रेट जगह पर पूछताछ कर रही है और पता कर रही है कि सीमा हैदर की असलियत क्या है? वो वाकई सचिन के प्यार में सरहदें लांघकर भारत आई है या फिर उसे पाकिस्तानी खुफ़िया एजेंसी ISI ने भारत में जासूसी के लिये प्लांट किया है? Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.