Taal Thok Ke: दीपक चौरसिया ने पूछा ऐसा सवाल..फंस गईं कांग्रेस प्रवक्ता?
Oct 04, 2023, 02:00 AM IST
Taal Thok Ke: बिहार में जातिगत जनगणना पर पीएम मोदी ने बड़ा बयान दिया है। पीएम ने कहा है कि मेरे लिए गरीब इस देश की सबसे बड़ी आबादी है। साथ ही पीएम ने कांग्रेस को भी कठघरे में खड़ा किया है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस कहती थी कि इस देश के संसाधनों पर पहला हक मुस्लिमों का है.. क्या अब कांग्रेस उनका हक हज़म करना चाहती है ?