Taal Thok Ke: बंगाल हिंसा पर TMC-कांग्रेस में `फूट`...कैसे लड़ेंगे 24 का चुनाव
Jul 23, 2023, 20:46 PM IST
एक बार फिर बंगाल के दो जिलों से सियासी हिंसा की खबर सामने आई है... उत्तर दिनाजपुर में बीजेपी कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है... वहीं पश्चिम मिदनापुर में बीजेपी नेता के घर पत्थरबाजी और बमबाजी हुई। ममता बनर्जी सरकार हालात संभालने के लाख दावे करे लेकिन हिंसा के आरोपों पर वो कठघरे में है... अब सूबे में कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल हैं...