Taal Thok Ke: नए भारत से अब्दुल्लाह को `दिक्कत` है?
सोनम Sep 08, 2024, 22:16 PM IST जम्मू कश्मीर के चुनाव से पहले फिर POK का मुद्दा प्रकट हो गया है...जम्मू कश्मीर के रामबन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीओके के लोग हमारे हैं...उन्हें आना चाहिए...यानि भारत के साथ आना चाहिए...खास बात ये है कि जम्मू कश्मीर में पीओके के प्रतिनिधित्व के लिए पहले से ही सीटों का प्रावधान है...भारत सरकार का स्टैंड भी पीओके पर बिल्कुल क्लियर है...कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है...यानि कश्मीर चुनाव के सहारे पीओके का मुद्दा फिर उछला है...रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज फिर जम्मू कश्मीर की सुरक्षा पर बड़ी बात कही. राजनाथ गरजे तो फारुक अब्दुल्लाह ने पलटवार किया...कहा बीजेपी जो भारत बनाना चाहती है वो उसके खिलाफ हैं...उन्होंने 370 के बाद आतंकी घटनाओं को लेकर भी बीजेपी सरकार को घेरा. उमर अब्दुल्ला भी लगातार बीजेपी पर हमलवार हैं..कल गृहमंत्री अमित शाह ने भी कश्मीर पर NC- और कांग्रेस को घेरा था.