Taal Thok Ke: क्या BJP क्षेत्रीय पार्टियों को तोड़ कर खत्म कर देना चाहती हैं? | JDU | Nitish Kumar
Jul 19, 2023, 20:15 PM IST
Taal Thok Ke: विपक्षी पार्टी के बेंगलुरु में हुए बैठक के बाद से नीतीश कुमार के नाराज होने के अटकलें तेज हो गई थी. लेकिन इन अटकलों को खुद नीतीश कुमार ने सामने आकर नकार दिया. वही ताल ठोक के डिबेट में जदयू प्रवक्ता डॉ. सुनील सिंह ने BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं.