Taal Thok Ke: डॉन... किससे डरा हुआ था ?
सोनम Mar 29, 2024, 19:26 PM IST Taal Thok Ke: गैंगस्टर बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. वहीं, अब पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव बांदा से गाजीपुर के लिए रवाना हो गया है. शनिवार को गाजीपुर में मुख्तार का सुपुर्द ए खाक होगा. वहीं, इसी बीच मुख्तार के शव पर सियासक भी तेज हो गई है. इस बीच कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष कुमार राय ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इसी सियासत पर देखिए डिबेट शो ताल ठोक के.