Taal Thok Ke: कर्नाटक में चुनावी लड़ाई...बजरंगी vs PFI
May 02, 2023, 22:40 PM IST
कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने वायदा किया है कि वह बजरंग दल पर बैन लगाएगी. PM मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जिस कांग्रेस को पहले राम से दिक्कत थी, उसे अब बजरंग बली से भी दिक्कत है. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.