Taal Thok Ke: असद एनकाउंटर से पहले भी हिंदू गैंगस्टर को मारा गया है- संगीत रागी
Apr 14, 2023, 21:22 PM IST
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अपराधी असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर पर नेताओं ने मजहबी कार्ड निकाल लिया है. तो वहीं गुलाम मोहम्मद की डेडबॉडी को उसकी अम्मी और भाई ने लेने से मना कर दिया है. Taal Thok Ke शो में संगीत रागी ने कहा कि असद एनकाउंटर से पहले भी हिंदू गैंगस्टर को मारा गया है.