Taal Thok Ke: भागवत `मंत्र` से सब `ठीक`?
Taal Thok Ke: Yogi Bhagwat Meeting - संघ प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात होगी. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद दोनों के बीच ये पहली मुलाकात है. ये मुलाकात इसलिए बेहद अहम है. क्योंकि हाल के दिनों में बीजेपी और आरएसएस के बीच रिश्ते में दरार को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.