Abu Dhabi Hindu Temple Inauguration: मंदिर माहौल बदल रहे हैं?
सोनम Feb 14, 2024, 23:46 PM IST Hindu Temple In UAE: PM Modi Abu Dhabi Visit: प्रधानमंत्री मोदी UAE में पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करने जा रहे हैं।..अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के 24 दिन बाद ये सिलसिला अबूधाबी के स्वामीनारायण मंदिर तक पहुंचा है। यूं तो बहरीन, ओमान, दुबई, यमन में भी हिंदू मंदिर हैं, लेकिन अबूधाबी में 27 एकड़ का ये स्वामीनारायण मंदिर किसी मुस्लिम देश में अब तक का सबसे बड़ा मंदिर है। प्रधानमंत्री मोदी ने ही बताया कि 2015 में जब इसका प्रस्ताव रखा गया, तो UAE के राष्ट्रपति, उनके दोस्त, उनके भाई नाहयान ने एक पल भी गंवाए बिना इसके लिये ना सिर्फ़ हांव कह दिया था, बल्कि नाह्यान के शब्द थे कि- 'जिस ज़मीन पर लकीर खींच दोगे, मैं दे दूंगा'..और यही उन्होंने किया।