Taal Thok Ke: राम `ऑल टाइम` काम के?
सोनम Apr 17, 2024, 19:38 PM IST अयोध्या में आज रामनवमी के मौके पर दोपहर 12 बजे से रामलला का सूर्य तिलक हुआ. प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला का यह पहला सूर्य तिलक है. दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में रामलला का सूर्य तिलक किया गया और मस्तक पर 4 मिनट तक नीली किरणें पड़ीं. सूर्य तिलक के साथ ही रामलला का जन्म हो गया. मंदिर में आरती की गई. सूर्य तिलक के बाद कुछ देर के लिए रामलला का पट बंद कर दिया गया.