Taal Thok Ke: 24 की `जंग` का चौथे चरण
सोनम May 12, 2024, 18:00 PM IST Taal Thok Ke: चौथे चरण की वोटिंग में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी है। वहीं पांचवें चरण के चुनाव प्रचारण में सभी दलों के दिग्गजों ने पूरा दम लगा दिया है। बीजेपी के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल से इंडिया गंठबंधन पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि इंडिया गठबंधन के नेता उनके खिलाफ लोगों से वोट जिहाद की अपील कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर तुष्टीकरण के आरोप भी लगाए और पश्चिम बंगाल को पांच गारंटी भी दी।