Taal Thok Ke: तिरुपति में `लड्डू` के नाम पर `धोखा` खाया!
Sep 20, 2024, 19:52 PM IST
Taal Thok Ke: तिरुपति में प्रसाद के तौर पर मिलने वाले लड्डू में चर्बी वाला घी और फिर ऑयल मिलने का दावा किया गया है. दावा किया गया है कि पूर्ववर्ती जगन मोहन सरकार के समय भगवान के प्रसाद में बीफ का इस्तेमाल किया गया. और ये दावा आंध्र सरकार की एक लैब रिपोर्ट के हवाले से किया गया. अब ये रिपोर्ट आई. तो साधु संतों से लेकर सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया. हर तरफ बहस छिड़ गई कि आखिर कि देश के सबसे बड़े मंदिर. सबसे धनवान मंदिर में क्या प्रसाद के नाम पर ऐसा महापाप किया गया.