Taal Thok Ke: ज्ञानवापी पर `फुल & फाइनल` ! वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला
Jul 22, 2023, 00:26 AM IST
Gyanvapi Shringar Gauri Case: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस में वाराणसी कोर्ट थोड़ी देर में फैसला सुनाएगा। आज वाराणसी (Varanasi) की जिला जज की अदालत एक अहम फैसला सुनाने जा रही है. हिंदू पक्ष की उस याचिका पर फैसला आएगा, जिसमें वजूखाना (Wazu Khana) को छोड़कर संपूर्ण परिसर की ASI जांच की मांग की गई है.