Taal Thok Ke: खौफ में है यूपी का DON, बाबा का `गेम ऑन` ?
Mar 27, 2023, 22:24 PM IST
उत्तर प्रदेश का कुख्यात माफिया अतीक अहमद साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में पहुंच चुका है. अतीक अहमद पर 100 से भी ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अतीक अहमद को गुजरात जेल में शिफ्ट किया गया था. 28 मार्च को उमेशपाल हत्याकांड को लेकर कोर्ट का फैसला आने वाला है. Taal Thok Ke शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.