Taal Thok Ke: कर्नाटक के गहलोत-पायलट...कुर्सी का चुनाव अभी बाकी है
May 15, 2023, 22:12 PM IST
मध्यप्रदेश और राजस्थान में जीत के बाद कांग्रेस पार्टी के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द मुख्यमंत्री पद का रहा है. अब ठीक यही परेशानी कर्नाटक में होती दिख रही है. कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को दिल्ली बुलाया है. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.