Taal Thok Ke: 24 के चुनाव में `चाइनीज की गारंटी`?
सोनम Mar 31, 2024, 18:36 PM IST Taal Thok Ke: आम आदमी पार्टी की अगुवाई में इंडिया गठबंधन के साथी दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटे. इस महारैली में कांग्रेस की तरफ से जहां सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका और मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद थे. तो आम आदमी पार्टी की तरफ से अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मौजूद थे. इनके अलावा अखिलेश यादव से लेकर तेजस्वी यादव और लेफ्ट के साथी भी मौजूद थे. रैली के दौरान सोनिया गांधी और सुनीता केजरीवाल की ये तस्वीर चर्चा में है दोनों ने गर्मजोशी से एक दूसरे से बात की. करीब 12 साल पहले रामलीला मैदान से ही केजरीवाल ने कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन खड़ा करके अपनी सियासी नींव तैयार की थी.