Taal Thok Ke: ज्ञानवापी... मस्जिद या मंदिर? 350 साल का भ्रम.. कब ख़त्म?
Jul 24, 2023, 20:46 PM IST
वाराणसी के ज्ञानवापी कैंपस में निचली कोर्ट के आदेश पर ASI की टीम ने आज सुबह सर्वे शुरू ही किया था, कि 4 घंटे में इस सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट से ब्रेक लग गया। ...ASI के 32 लोग 4 टीम बनाकर सुबह 7 बजे ज्ञानवापी पहुंचे। चारों टीम के काम बंटे हुए थे. कई जगह मिट्टी के सैंपल लिये और इन सबकी बाक़ायदा वीडियोग्राफ़ी-फोटोग्राफी की गई। हिंदू पक्ष मौक़े पर था। ...लेकिन मुस्लिम पक्ष ने कल ही मना कर दिया था कि वो सर्वे में हिस्सा नहीं लेगा, बल्कि इसे रुकवाएगा। ...ऐसा ही उसने किया भी।