Taal Thok Ke: सियासी लड़ाई....कहां से आए दंगाई ?
Apr 05, 2023, 20:50 PM IST
राम नवमी पर देश के कई इलाकों में दंगे हुए थे और शोभायात्रा पर पथराव किया गया था. अब कल हनुमान जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है. कोलकाता हाइकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार से पूछा, हनुमान जयंती पर क्या तैयारी है? इसके बाद कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि आपकी पुलिस से बंगाल नहीं संभलता तो केंद्र से पैरामिलिट्री फोर्स की मदद मांगे. Taal Thok Ke शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.