Taal Thok Ke: `औरंगज़ेब की औलाद से सीखेंगे हिन्दू..` ज्ञानवापी पर डिबेट में मचा बवाल
Aug 07, 2023, 21:03 PM IST
Gyanvapi Survey Update: ज्ञानवापी में ASI के सर्वे का आज पांचवा दिन खत्म हो गया है। पांच दिन में सर्वे टीम 31 घंटे काम कर चुकी है. सूत्रों के मुताबिक़ ज्ञानवापी के एक तहखाने में कुछ ऐसे निशान मिले हैं जो इसके मंदिर होने की ओर इशारा करते हैं। इनमें 5 से 6 फूल की आकृतियां मिली हैं। ...4 खंभे हैं जिनपर घंटी, कलश और फूल मिले हैं। खंभों पर पुरातन भाषा में लिखावट भी मिली है। इसके अलावा पश्चिमी दीवार पर स्वास्तिक चिन्ह, त्रिशूल और हाथी की सूंड की आकृति मिली है। ...