Taal Thok Ke: `हिन्दुत्व`.. थोपा जा रहा है?
Feb 26, 2024, 20:56 PM IST
Taal Thok Ke: ओवैसी ने आरोप लगाया कि मोदी और हिमंता का मुस्लिम बेटियों की चिंता करना सिर्फ़ ढोंग है, ये लोग सुधार के नाम पर मुसलमानों के ऊपर हिन्दुत्व थोप रह हैं। ओवैसी ने आरोप लगाया कि मुसलमानों से टुकड़ों-टुकड़ों में उनकी शरीयत छीनी जा रही है. इसके बाद मुसलमान कहीं का नहीं रह जाएगा। ख़बर तो परसो की है कि असम में हिमंता सरकार ने मुस्लिम मैरिज एंड तलाक़ एक्ट रद्द कर दिया है। मुस्लिमों को भी स्पेशल मैरिज एक्ट के दायरे में ला दिया है। इसका मतलब मुसलमानों में शादी की उम्र वही होगी जो देश के क़ानून में है। शादी का रजिस्ट्रेशन भी ज़रूरी होगा। पर आज हल्ला ये मचा है कि ये हिन्दुत्व की साज़िश है। सबसे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंता का एग्रेशन देखिये। हिमंता ने विधानसभा में उंगली दिखाकर चैलेंज दिया कि जब तक वो ज़िंदा हैं, असम में बाल विवाह नहीं होने देंगे।