Taal Thok Ke: जेल से कैसे `सरकार`?
सोनम Mar 23, 2024, 20:19 PM IST Taal Thok Ke: दिल्ली के CM केजरीवाल को 6 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। आपको बता दें कि केजरीवाल ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि गवाहों पर दबाव डालकर केजरीवाल को फंसाया गया है। वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सरकार जेल से कैसे चल सकती है? केजरीवाल की पत्नी ने लोगों से अपील की है कि वो केजरीवाल का साथ दें। उन्होंने केजरीवाल की एक चिट्ठी पढ़ी और कहा कि वो जल्द जेल से बाहर आएंगे।