Taal Thok Ke: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर कब तक अत्याचार?
Nov 27, 2024, 20:26 PM IST
Taal Thok Ke: बांग्लादेश में एक बार फिर से हिंदू विरोधी हिंसा का दौर जारी है. कहीं मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है. कहीं हिंदुओं पर एसिड अटैक हो रहे हैं. कहीं हथियारों के लैस भीड़ हिंदुओं के घरों को निशाना बना रही है. और तो और बांग्लादेश के मौलाना हिंदुओं को मारने-काटने वाली जहरीली तकरीर कर रहे हैं. वहीं बिना वारंट के इस्कॉन के ब्रह्मचारी चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी होती है. उन्हें जेल में डाला जाता है और जब हिंदुस्तान की सरकार इस पूरे घटनाक्रम पर आपत्ति जताती है तो बांग्लादेश की सरकार कहती है कि हमारे यहां कोर्ट का आदेश सर्वोपरि है. ये बात तो ठीक है लेकिन दुनिया भर में इस्कॉन के टेंपल हैं बांग्लादेश में भी दशकों से है लेकिन कभी किसी संत पर ऐसे आरोप नहीं लगे तो क्या चिन्मयानंद को हिंदुओं के लिए आवाज उठानी की सजा मिल रही है.