Taal Thok Ke: कितना तैयार है गठबंधन?
सोनम May 12, 2024, 18:00 PM IST Taal Thok Ke: प्रधानमंत्री मोदी के आरोपों पर सबसे पहले पहले टीएमसी ने पलटवार किया। टीएमसी नेता और मंत्री शशि पंजा ने कहा, मोदी गारंटी यानी नारी का अपमान। तो इंडिया गठबंधन ने भी एक सुर में पीएम मोदी को निशाने पर लिया। AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी गारंटी पर सवाल उठाए और दावा किया कि मोदी ने कोई गारंटी पूरी नहीं की। उन्होंने 10 गारंटी भी जारी की।