Taal Thok Ke: सनातनी `फाइट`...माहौल `टाइट`? सनातन पर I.N.D.I.A. `कन्फ़्यूज़` है? Sanatan Dharma
Sep 16, 2023, 20:14 PM IST
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने श्रीरामचरितमानस पर एक बार फिर विवादित बयान दिया, इस बार उन्होंने मानस ग्रंथ की तुलना पोटैशियम साइनाइड की...खास बात ये है कि उन्होंने ये बयान हिंदी दिवस पर हिंदी के सम्मान में रखे गए कार्यक्रम में दिया...उनके विरोधी कह रहे हैं कि हिंदी का सम्मान करते-करते मंत्री जी ने श्रीरामचरितमानस का अपमान कर दिया...मानस पर बयान आया...तो सियासी घमासान भी लाया...बीजेपी ने इसे वोट के लिए हिदू आस्था पर चोट बताया, बीजेपी नेता संबित पात्रा ने तो नीतीश कुमार के शिक्षा मंत्री के बयान पर उनको चुनौती दे डाली