Taal Thok Ke: `छोटा UCC` ऐसा है तो, बड़ा UCC कैसा होगा? | Uniform Civil Code
Feb 06, 2024, 21:44 PM IST
Taal Thok Ke: आज उत्तराखंड विधानसभा में UCC बिल पेश कर दिया गया है. इस बिल के साथ ही विवाद भी खड़ा हो गया है. विपक्ष में बयानबाजी शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सीएम धामी का ये बिल देश में लागू होने से पहले का एक सैंपल है. लेकिन सवाल खड़े हो रहे हैं कि अगर छोटा UCC ऐसा है तो बड़ा UCC कैसा होगा?