Taal Thok Ke: विपक्ष पर हरियाणा की हार का असर?
Oct 10, 2024, 19:58 PM IST
Taal Thok Ke: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस और SP में गठबंधन होगा या नहीं आज इससे भी पर्दा उठ गया है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव मे आज साफ कर दिया कि वो कांग्रेस के साथ गठबंधन करेंगे. ये नहीं साफ किया है कि कांग्रेस को कितनी सीटें देंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस फूलपुर की सीट चाहती थी. लेकिन समाजवादी पार्टी ने वहां भी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. तो जाहिर सी बात है कि SP कांग्रेस को कोई अन्य सीट ही देगी. लेकिन हरियाणा और जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को मिली हार के बाद कांग्रेस के साथी भी कांग्रेस को आंख दिखाने लगे हैं. दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक इंडिया गठबंधन के साथी कांग्रेस को तरह तरह की नसीहते देने लगे हैं. ऐसे सवाल उठने लगें है कि अब जिन राज्यों में चुनाव होने वाले है, वहां पर गठबंधन का क्या होगा.