Taal Thok Ke: 24 में मोदी से `खानदानी` खतरा है, मेरी पार्टी मेरे बाप की `जागीर` है
Jul 11, 2023, 00:27 AM IST
Taal Thok Ke: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकर ने चुनाव आयोग द्वारा शिंदे गुट को पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह देने पर घेरा है। उन्होंने कहा कि शिवसेना मेरे बाप दादा की पार्टी है, चुनाव आयोग उसका नाम किसी और को नहीं दे सकता है। साथ ही शिवसेना मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली हैा