Taal Thok Ke: महाराष्ट्र में...एक और `हस्तिनापुर`! `बड़े पवार` में कितनी पावर बाक़ी?
Jul 03, 2023, 22:48 PM IST
NCP से बग़ावत के बाद अजित पवार अब उन 40 विधायकों को साथ लाने के प्लान पर काम कर रहे हैं जिसका कल उन्होंने बीजेपी और शिंदे सरकार में शामिल होने से पहले दावा किया था। आज अजित पवार देवेंद्र फडणवीस से घर जाकर मिले। अपने असली NCP होने का क्लेम कल ही कर चुके हैं। थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे।