Taal Thok Ke: तो कांग्रेस को अब `कट्टर` पसंद है ?
Apr 20, 2023, 20:58 PM IST
अतीक अहमद हत्याकांड के बाद से विपक्षी पार्टियां इसमें वोट बैंक तलाश रही है. कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह माफिया की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं. इमरान शायरी के जरिए बता रहे हैं कि अतीक जैसा न कोई हुआ न होगा. मुशायरे में कांग्रेस सांसद ने माफिया अतीक अहमद को भाई के समान बताया हैं. जिसके बाद BJP इमरान के जरिए कांग्रेस पर हमलावर है. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.