Taal Thok Ke: BJP प्रवक्ता पर तमतमा उठीं सुजाता पॉल-कहा बीच में ना बोलिए
Aug 07, 2023, 02:39 AM IST
Taal Thok Ke: अमृत भारत स्टेशन के उद्धाटन समारोह में प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर विरोध की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ना खुद काम करेंगे और न ही दूसरों को काम करने देंगे। पीएम के बयान के बाद विपक्ष ने पीएम पर पलटवार किया है। ताल ठोक के में डिबेट के बीच में कांग्रेस प्रवक्ता सुजाता पॉल BJP प्रवक्ता जफर इस्लाम पर तमतमा उठीं कहा बीच में ना बोलिए।