Taal Thok Ke: सनातन से `इंटरनेशनल` साजिश तो नहीं?
Jan 29, 2025, 18:40 PM IST
Taal Thok Ke: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना ने पूरे देश को हैरान कर दिया है. ऐसे में लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इतनी कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच भगदड़ कैसे मची. हादसे के बाद सीएम योगी पर विपक्ष हमलावर दिखा. विपक्ष ने कहा कि सारा ध्यान VVIP मूवमेंट पर था इसी वजह से ऐसा हादसा हुआ. चर्चा करेंगे कि आज महाकुंभ में कोई VVIP मूवमेंट था भी या नहीं. साथ ही बहस का मुद्दा ये भी होगा कि कहीं इस हादसे के पीछे कोई इंटरनेशनल साजिश तो नहीं?