Taal Thok Ke: योगी की दो टूक..मंजूर नहीं चूक!
Taal Thok Ke: 24 के चुनाव में यूपी में हैरान कर देने वाले नतीजे सामने आने के बाद से बीजेपी भी कुछ इसी तरह अपनी रणनीति बनाने में जुटी है. ताकि कहीं कोई चूक न हो जाए. यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए. इसमें चुनावी नतीजों पर चिंतन के साथ साथ भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा हुई. इसमें हालिया चुनावी नतीजों से आगे बढ़ते हुए 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने की रणनीति बनी. एजेंडा तय किया गया. लेकिन कुछ ऐसा भी हुआ जिसने विपक्ष को ये सवाल उठाने का मौका दे दिया कि राज्य में संगठन और सरकार के बीच कलह है. दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने 24 के नतीजे उम्मीदों के मुताबिक नहीं के लिए अति आत्मविश्वास को जिम्मेदार ठहराया. तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ये कहकर कि संगठन, सरकार से ऊपर होता है और कोई व्यक्ति या सरकार संगठन से बड़ा नहीं हो सकते. विपक्ष को बैठे बिठाए एक बड़ा मौका दे दिया. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया कि यूपी में सरकार बना संगठन की खींचतान नहीं चल रही, बल्कि सरकार के अंदर ही खींचतान चल रही है. उन्होंने ये भी दावा किया कि केशव प्रसाद मौर्य चुनाव हरवाए जाने का बदला लेना चाहते हैं.