Taal Thok Ke: BJP में `ऑल वेल`...बदलेगा खेल?
सोनम Jul 29, 2024, 19:34 PM IST Taal Thok Ke: यूपी बीजेपी के अंदर चल रही उठापटक और अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच अब सपा नेता शिवपाल की एंट्री हो गई है। केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए शिवपाल ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य बड़बोले नेता हैं। उन्हें जो विभाग दिया गया है, उसे वह संभाल नहीं पा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केशव को खिलौना दे दिया है।