Taal Thok Ke: विष्णु जी के अवतार हैं साईं बाबा?
Oct 01, 2024, 20:10 PM IST
Taal Thok Ke: शिरडी साईं बाबा मंदिरों में पूजनीय हैं या नहीं. इस पर बहुत बड़ा घमासान छिड़ गया है. इस घमासान की शुरुआत काशी में बड़ा गणेश मंदिर से हुई. जहां सनातन रक्षक दल ने मंदिर में स्थापित साईं की प्रतिमा को मंदिर से बाहर कर दिया. उसके बाद अब तक मेरी जानकारी में 10 से ज्यादा मंदिरों से साईं की प्रतिमाएं हटाई जा चुकी हैं. इस पर सनातन रक्षक दल के अपने तर्क हैं. सनातन रक्षक दल कह रहा है कि साईं हिंदू नहीं थे मुस्लिम थे , इसलिए हिंदू देवी देवताओं के साथ उनकी मूर्ति की पूजा नहीं हो सकती. इसके अलावा किसी व्यक्ति की पूजा देवी देवताओं के साथ नहीं हो सकती. तो दूसरे भी कई तर्क दिये गए. दूसरी तरफ इस हरकत से साईं भक्त बेहद नाराज हैं और दुखी भी हैं. आपको याद होगा दस वर्ष पहले शंकराचार्य् स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने भी साईं विरोध की लौ जलाई थी. उस विरोध के पीछे भी उन्होंने तमाम तर्क दिये थे. लेकिन फिर विरोध दब गया था. लेकिन अब एक बार फिर साईं विरोध की ज्वाला धधक उठी है.