Taal Thok Ke: `आतंकी` रावण का दहन कब? आतंक का `इलाज` भारत में है?
Oct 25, 2023, 02:33 AM IST
Vijayadashami Celebrations 2023: RSS के प्रमुख मोहन भागवत ने आज नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में शस्त्र पूजा की है. मोदी सरकार की नीतियों और दुनिया से वैश्विक संबंधों पर विस्तार से चर्चा की है. तो वहीं भागवत ने चीन-एशिया समेत कई अन्य मुद्दों पर गंभीरता से अपनी बात देश के सामने रखी है.