Taal Thok Ke: `स्पीकर` पर कांटे की टक्कर?
Taal Thok Ke: संसद में नए सांसदों का शपथग्रहण चल रहा है. आज राहुल गांधी से लेकर कई दिग्गजों ने शपथ लिया. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार की हुई. ओवैसी ने शपथ लेने के तुरंत बाद बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगाया. तो छत्रपाल गंगवार के शपथ के बाद जय हिन्दू राष्ट्र कहने पर हंगामा मच गया. इस पर जारी सियासत के बीच एक और चुनाव पर पूरे देश की निगाह टिक गई है.