Taal Thok Ke: ये गिरफ़्तारी `चुनावी` है ?
सोनम Fri, 22 Mar 2024-7:04 pm,
Taal Thok Ke: शराब घोटाले में ED बुला रही थी, पर केजरीवाल नहीं आ रहे थे। ED कह रही थी आ जाओ वो कह रहे थे नहीं आऊंगा ED कह रही थी बस कुछ सवाल करने हैं। केजरीवाल कह रहे थे नहीं आऊंगा, नहीं आऊंगा, नहीं आऊंगा। मैं ED के समन को नहीं मानता, ये फर्ज़ी है। फ़ाइनली दिल्ली हाईकोर्ट से इशारा मिलते ही ED कल खुद केजरीवाल के घर पहुंच गई। 4 घंटे पूछताछ की उसके बाद गिरफ्तार करके ED दफ्तर उठा ले आई। कल रात से विपक्ष की नींद उड़ी हुई है, क्योंकि उसके एक बड़े नेता को चुनाव से ऐन पहले गिरफ्तार किया गया है। आज के दिन आराम और हराम हो गया है, क्योंकि ED ने केजरीवाल को पेश करके कुछ दावे ही इसी तरह के किये हैं। ED ने अदालत में दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल ही शराब घोटाले के किंगपिन हैं। उन्होंने ही साउथ लॉबी को फ़ायदा पहुंचाया है। उन्होंने ही फ़ायदे के बदले 100 करोड़ की रिश्वत डिमांड की थी। और चार रूट से इसका एक हिस्सा गोवा में चुनावी इस्तेमाल के लिये पहुंचा था। ED ने दावा किया है कि उसके पास सारे कॉल डिटेल्स मौजूद हैं जो अरविंद केजरीवाल को इस घोटाले का मुख्य कर्ताधर्ता साबित करने के लिये काफ़ी हैं। ईडी ने केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी है, इसपर थोड़ी देर में फ़ैसला आ सकता है।