Taal Thok Ke: ऐसा लगता था, इससे पहले G-20 कभी आया ही नहीं- कांग्रेस प्रवक्ता
May 19, 2023, 18:32 PM IST
G-7 समिट के लिए PM Modi जापान के हिरोशिमा पहुंच चुके है. प्रधानमंत्री मोदी को इस समिट में ख़ास मेहमान के तौर पर बुलाया गया है. पीएम 19 से 21 मई तक इस समिट में हिस्सा लेंगे. अब PM Modi के इस दौरे पर कांग्रेस का ट्वीट आया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा है कि 'स्वयंभू विश्वगुरु' की प्रचार फैक्ट्री ने झूठा नैरेटिव बनाना शुरू कर दिया है.