Taal Thok Ke: कलीमुल हफीज बोले-मोदी सरकार का विरोध देश का विरोध कैसे ?
Jun 10, 2023, 19:41 PM IST
Taal Thok Ke: गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के दौरे पर राहुल गांधी पर निशाना साधा, जिसके बाद राहुल के बयान सियासत शुरू हो गई है। राजनीतिक विश्लेषक कलीमुल हफीज ने कहा कि ये भी अजीब बिडंबना है, मोदी सरकार का विरोध देश का विरोध कैसे हो जाता है ?