Taal Thok Ke: कर्नाटक में आरक्षण वाले हथियार से किसका बेड़ा होगा पार?
May 07, 2023, 19:46 PM IST
कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव है और चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है...ऐसे में हर पार्टी सियासी पैर पैतरों से वोटरों को रिझाने में जुटी हैं. कर्नाटक में मुद्दों से ज्यादा धर्म वाला दांव हावी दिख रहा है. Taal Thok Ke में देखिए बहस इसी मुद्दे पर!