Taal Thok Ke: कश्मीर.. किसे देगा `गारंटी`? | Modi Jammu Speech | PDP
Mar 07, 2024, 21:04 PM IST
PM Modi Kashmir Visit: आज की बहस है कि प्रधानमंत्री मोदी के 'मिशन 370' में कश्मीर किधर है। प्रधानमंत्री जम्मू तो पिछले दिनों ही गये थे, लेकिन कश्मीर आज पूरे 5 साल बाद पहुंचे। श्रीनगर में प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर को साढ़े 6 हज़ार करोड़ के प्रोजेक्ट दिये। प्रधानमंत्री ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में मोदी ने अपने मिशन 370 सीट पर फोकस किया। कांग्रेस और महबूबा-अब्दुल्ला पर गुमराह करने वाला बताया। मोदी ने पूरे कश्मीर को मोदी परिवार बताते हुए कहा कि जैसे यहां की हर झील में कमल ही कमल हैं, वैसे ही मोदी परिवार पूरे कश्मीर में कमल खिलाने को तैयार है।